आगरा में पुलिस सब-इंस्पेक्टर की हत्या

By Staff
Google Oneindia News

Uttar Pradesh
लखनऊ 15 अप्रैल: आगरा में सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे मंटोला के व्यस्त इलाके में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने एक पुलिस उप निरीक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। एक हत्यारे को भीड़ ने मौके पर ही पकड़ लिया जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे।

आगरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय पी़ एल़ कुशवाहा मैनपुरी में बरनाहल के थाना प्रभारी थे। उन्हें 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के जुलूस और 15 अप्रैल को आगरा में भीम महोत्सव में मुख्यमंत्री के आगमन पर ड्यूटी के लिए आगरा बुलाया गया था।

आज शाम जब वह मंटोला तिराहे से 100 कदम पर ड्यूटी कर रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों उनके पास पहुंच कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिससे कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई।

एक हत्यारे को भीड़ ने मौके पर ही पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है लेकिन पुलिस हत्या के कारणों के बारे में कुछ बताने को तैयार नहीं है। उधर सूत्रों का कहना है कि भीड़ द्वारा पकड़ा गया हत्यारा बार-बार कह रहा था कि उसने बदला ले लिया है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X