बिहारः नक्सली हमले में पांच की मौत

By Staff
Google Oneindia News

bihar
पटना, 14 अप्रैलः बिहार के झाझा रेलवे स्टेशन पर रविवार देर शाम नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें चार पुलिसकर्मी सहित एक पार्सल कर्मचारी शामिल है।

जमुई के पुलिस अधीक्षक विमल कुमार ने बताया कि पटना-हावड़ा रेल खंड पर स्थित झाझा रेलवे स्टेशन पर नक्सलवादियों ने रविवार देर शाम हमला कर दिया। हमले में जीआरपी के तीन कर्मी, राज्य सशस्त्र पुलिस का एक जवान और एक पार्सल कर्मचारी की मौत हो गई। रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलवादियों ने बुकिंग स्टेशन और स्थानीय पुलिस चौकी पर भी हमला कर दिया।

सूत्रों के अनुसार मृत जवान की शिनाख्त कर ली गई है। उसका नाम सुभाष चंद्र है। घायल होने वाले पुलिसकर्मियों में रेल सुरक्षा बल का सहायक उपनिरीक्षक के डी यादव शामिल है, जिसकी हालत गंभीर है। इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया। उग्रवादियों के साथ एक घंटे से भी अधिक समय तक मुठभेड़ चली।

गंभीर रूप से घायल दोनों जवानों को निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। उग्रवादियों ने घटना को अंजाम देने के पहले रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को भाग जाने के लिए कहा, जिसके बाद सभी कर्मचारियों को हटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इस घटना के कारण कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक देना पड़ा। प्रमुख रूप से हावड़ा-पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और सियालदह-गोरखपुर एक्सप्रेस को झाझा रेलवे स्टेशन के बाहरी सिंगनल पर रोका गया, जबकि डाउन ट्रेनों में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, मोकामा-पैसेंजर ट्रेन को गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा है।

उग्रवादियों ने रेलवे स्टेशन तथा आस-पास के इलाकों में बिजली के तार को काट दिया, जिससे पूरी तरह से अंधेरा छा गया था। उग्रवादियों की धर-पकड़ और घेराबंदी करने के लिए जमुई पुलिस लाइन और पड़ोसी मुंगेर जिले से भारी संख्या में सुरक्षाबलों को रवाना कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X