क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीतीश सरकार में 19 मंत्रियों ने ली शपथ

By Staff
Google Oneindia News

पटना, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया। इस विस्तार में उन्होंने 17 कैबिनेट और दो राज्य मंत्रियों को शामिल किया है। जबकि दस मंत्रियों को उन्होंने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

नीतीश की अगुवाई में वर्ष 2005 के नवम्बर माह में गठित जनता दल यूनाइटेड व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गठबंधन सरकार का यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार है।

इसके साथ ही नीतीश कुमार की मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या 27 से 36 हो गई।

मंत्रिमंडल विस्तार में नागमणि, जीतन राम मांझी, शाहिद अली खां, दिनेश यादव, छेदी पासवान, दामोदर राउत, रामानंद प्रसाद सिंह, हरिनारायण सिंह, हरिप्रसाद साव, भगवान सिंह कुशवाहा, दिनेश प्रसाद कुशवाहा, अवधेश नारायण सिंह, गिरिराज सिंह, रामनारायण मंडल, रेणु देवी, भोला प्रसाद सिंह और रामप्रवेश राय को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

राज्यमंत्री के रूप में व्यास देव प्रसाद तथा जमशेद अशरफ ने शपथ ली।

सहयोगी दल भाजपा के कोटे से हटाये गये मंत्रियों में चन्द्रमोहन राय एवं जर्नादन प्रसाद सिग्रीवाल शामिल हैं।

जबकि जनता दल यूनाइटेड की तरफ से आठ मंत्रियों को हटाया गया है। हटाये गये मंत्रियों में मोनाजिर हसन, सुचित्रा सिन्हा, अजीत कुमार, बैजनाथ महतो, रामेश्वर पासवान, विश्वमोहन कुमार, मंजर आलम तथा अर्जुन राय शामिल हैं।

शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ और राज्यपाल आर. एस. गवई ने नये मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित अन्य राजनेता उपस्थित थे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X