क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उप्र उपचुनावों में 40 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले

By Staff
Google Oneindia News

लखनऊ, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। दो लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान में 40.07 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। सर्वाधिक 54 प्रतिशत मतदान बिलग्राम विधानसभा सीट पर हुआ जबकि सबसे कम 33 प्रतिशत मतदाताओं ने खलीलाबाद लोकसभा चुनाव में मतदान किया।

आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के एक विधान परिषद सदस्य को कुछ घंटों तक गिरफ्तार रखने के बाद शाम में छोड़ दिया गया।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार बिश्नोई ने बताया कि खलीलाबाद में 33 प्रतिशत, आजमगढ़ में 41 प्रतिशत, बिलग्राम में 54 प्रतिशत, करनैलगंज में 44 और मुरादनगर में 53 प्रतिशत मतदान हुआ। इन्हीं क्षेत्रों में हुए पिछले चुनाव में क्रमश: 50.71, 51, 42.8, 43.2 और 42.5 प्रतिशत वोट पड़े थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सपा के विधान परिषद सदस्य दयाराम प्रजापति को बिलग्राम विधानसभा क्षेत्र में रफैयतगंज पोलिंग स्टेशन के बूथ नम्बर 228 पर आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रचार करते हुए पाए जाने पर जनप्रतिधित्व अधिनियम की धारा 130, 132 और 136 के तहत गिरफ्तार किया गया लेकिन शाम चार बजे उन्हें छोड़ दिया गया।

एक सवाल के जवाब में अनुज कुमार बिशनोई ने कहा कि रविवार को आयोग यह तय करेगा कि प्राप्त रिपोर्ट के अध्ययन के बाद कहीं दोबारा मतदान की आवश्यकता है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X