नेपाल में मतगणना प्रारंभ हुई

By Staff
Google Oneindia News

Nepal Election
काठमांडू 11 अप्रैल: नेपाल के संविधान सभा के ऐतिहासिक चुनावों की मतगणना गुरुवार देर रात शुरू हो गई। काठमांडू में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

काठमांडू में आरंभिक रूझानों के अनुसार सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस को बढ़त हासिल हुई हैं। पार्टी के पूर्व मंत्री प्रकाशमान सिंह की संभावित जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल के बाहर झंडे फहराकर और नारे लगाकर खुशी का इजहार किया। प्रकाशमान सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-एकीकृत मार्क्‍सवादी लेनिनवादी (यूएमएल) के पूर्व खेल और शिक्षा मंत्री प्रदीप नेपाल से हजारों मतों से आगे चल रहे थे।

यूएमएल के प्रमुख माधव कुमार नेपाल माओवादियों के अनजान से प्रत्याशी झक्कु रप्रसाद से मामूली अंतर से पीछे चल रहे थे।

काठमांडू के पड़ोसी जिले ललितपुर में माओवादियों की महिला, बाल और सामाजिक कल्याण मंत्री पंपा भुसाल अपने प्रतिद्वंद्वी यूएमएल के पूर्व मंत्री राघूजी पंत से आगे चल रही थीं।

पहला परिणाम शुक्रवार शाम तक आने की आशा है। पार्टियों की स्थिति अगले दस दिनों में साफ हो जाएगी।

यह 601 सदस्यीय संविधान सभा नेपाल की संसद का स्थान ग्रहण करेगी। निर्वाचित होने के 21 दिन के भीतर संविधान सभा की पहली बैठक राजा ज्ञानेंद्र और 293 वर्ष पुराने राजतंत्र के भविष्य का निर्णय करेगी।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X