बुश, पुतिन वार्ता में मिसाईल मुद्दे पर असहमति बरकरार
सोचि (रूस), 6 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के बीच हुई अंतिम बैठक मिसाइल सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर बिना किसी समझौते के समाप्त हो गई है।
पुतिन ने बताया कि बातचीत सकारात्मक रही लेकिन हथियारों के मुद्दे पर मतभेद बने रहे।
बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में पुतिन ने कहा, "अमेरिका की (मिसाइल सुरक्षा कवच) योजना पर हमारा रूख पहले की तरह ही है।"
गौरतलब है कि रूस ने अमेरिका द्वारा पोलैंड में एक प्रस्तावित मिसाइल बेस और चेक गणराज्य में एक राडार की स्थापना की योजना को अपनी सुरक्षा पर खतरा बताया है।
पुतिन के अनुसार सामरिक हथियारों के विषय में दोनों पक्षों के बीच कुछ बुनियादी असहमतियां रह गई हैं।
इस दौरान बुश ने दमित्री मेदवेदेव से भी मुलाकात की। मेदवेदेव मई में रूस के राष्ट्रपति का पद भार संभाल रहे हैं।
मुलाकात में मेदवेदेव ने बुश को कहा कि दोनों देशों के बीच सुखद संबंध अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा का आधार हैं।
इस अवसर पर मेदवेदेव का कहना था, "मेरे पद संभालने के बाद मैं चाहूंगा कि हमारे संबंध बिना रुकावट आगे बढ़ें।"
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!