पानी के लिए फिल्मी सितारों की भूख-हड़ताल

सरकारी रवैये के विरोध में भूख हड़ताल करने वाले अभिनेताओं में दक्षिण के सुपर स्टार प्रभु, प्रकाश राज, सरथ कुमार, सत्यराज और मनोरमा व फिल्मों के बाद राजनीति में किस्मत आजमाने वाले विजयकांत भी शामिल हैं।
इन अभिनेताओं को उनके प्रशंसकों का पूरा समर्थन मिल रहा है।
अपने मनपसंद सितारों के नेतृत्व में कई प्रशसंकों ने चेन्नई राज्य सचिवालय के समीप सड़कों पर जाम भी लगाया।
सबसे ज्यादा हैरानी तो इस विरोध प्रदर्शन में रंजनीकात के भाग लेने से हो रही है। दरअसल, रजनीकांत मूल रूप से कर्नाटक के हैं और इस प्रदेश में उनका काफी कारोबार भी है।
जानकारों के मुताबिक 13.3 अरब रुपये की लागत वाली इस जल परियोजना से तमिलनाडु के धर्मापुरी और कृष्णागिरी जिले के 30 लाख लोगों के लाभान्वित होने की संभावना है।
वहीं दूसरी ओर परियोजना के तहत कावेरी नदी के जल का बंटवारा होने के कारण कर्नाटक सरकार इस योजना का विरोध कर रही है।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!