रिश्वतखोरी के मामले में 98 दिल्ली पुलिसकर्मी निलंबित
नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। यातायात नियमों का उलंघन करने वाले ब्लूलाइन बस चालकों से रिश्वत लेने के मामले में दिल्ली पुलिस ने आज अपने 98 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजीव भगत ने आईएएनएस से कहा, "स्टिंग ऑपरेशन द्वारा बस चालकों से रिश्वत लेते हुए पाए गए 98 पुलिसकर्मियों को विभागीय जांच के बाद दोषी पाया गया है। इन सभी पुलिसकर्मियों को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।"
निलंबित पुलिसकर्मियों में 18 उप पुलिस निरीक्षक, छह हवलदार और 74 सिपाही शामिल हैं।
गौरतलब है कि गत 2 जनवरी को एक व्यक्ति ने 98 पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए तैयार की गई सीडी को दिल्ली उच्च न्यायालय में जमा कराया था। इस मामले पर न्यायालय ने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस अधीक्षक वाय. एस. डडवाल से जानकारी चाही थी।
यह स्टिंग ऑपरेशन गत वर्ष 12 सितंबर से 12 दिसंबर के बीच 34 वर्षीय चेतन प्रकाश के द्वारा किया गया था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!