तमिल स्टारों ने की भूख हड़ताल

चेन्नई, 4 अप्रैलः कनार्टक सरकार द्वारा होगनेक्कल जल परियोजना का विरोध करने पर तमिल फिल्मों के कलाकारों ने शुक्रवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल की शुरू कर दी। सरकारी रवैये के विरोध में भूख हड़ताल करने वाले अभिनेताओं में दक्षिण के सुपर स्टार प्रभु, प्रकाश राज, सारथ कुमार, साथ्यराज और मनोरमा भी शामिल हैं।
जानकारों के मुताबिक 13.3 अरब रुपये की लागत वाली इस जल परियोजना से तमिलनाडु के धर्मापुरी और कृष्णगिरी जिले के 30 लाख लोगों के लाभान्वित होने की संभावना है।
वहीं दूसरी ओर इस परियोजना के तहत कावेरी नदी के जल का बंटवारा होने के कारण कर्नाटक सरकार इसका विरोध कर रही है।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!