वायरस देता है पृथ्वी को सांसें

By Staff
Google Oneindia News

Virus
लंदन 2 अप्रैल: एक नये अध्ययन में पाया गया है कि पृथ्वी को आधी आक्सीजन वायरल संक्रमित जीवाणुओं से मिलती है।

'वारविक विश्वविद्यालय' के निकोलस मान ने बताया, "हालांकि हम वायरस को विभिन्न बीमारियों के लिए जिम्मेदार मानते हैं लेकिन वे हमारे ग्रह के अस्तित्व की प्रक्रिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। वास्तव में ये हमारे जीवन के लिए बहुत जरुरी है।"

उन्होंने कहा कि 'साइनोबैक्टीरिया' नामक यह एक कोशीय जीवाणु आक्सीजन देने और कार्बनडाइआक्साइड को हटाने में सहायक होते हैं।

गौरतलब है कि पृथ्वी पर जीवन के लिए आवश्यक, विभिन्न संक्रमण से युक्त ये जीवाणु वायरसों के कारण ही आक्सीजन पैदा करने में सहायक होते हैं।

उल्लेखनीय है कि ये जीवाणु कार्बनडाइआक्साइड को अपने शरीर में आत्मसात लेते हैं। मरने के बाद वे समुद्र तल में दफन हो जाते हैं। ये ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने में भी सहायक होते हैं।

अनुसंधानकर्ताओं ने इन वायरसों का पता लगाने के लिए आणविक तकनीक के माध्यम से वायरसों के जेनेटिक कोड का पता लगाया। उन्होंने यह भी पता लगाया की कैसे ये वायरस प्रकाश-संश्लेषण तंत्र को बनाने में घटक के रुप में काम करते हैं।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X