व्हाइट हाउस के सामने भारतीयों का प्रदर्शन

By Staff
Google Oneindia News

Indian Workers
वाशिंगटन 1 अप्रैल: लगभग 100 भारतीय कर्मचारियों ने एक अमेरिकी कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सोमवार को व्हाईट हाउस के सामने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था उन्हें स्थाई नौकरी पर रखे जाने का वादा किया गया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

विरोध प्रदर्शन करने वाले सभी कर्मचारियों की बहाली अमेरिका की 'अतिथि कर्मचारी कार्यक्रम' के तहत हुई थी।

कर्मचारियों ने सोमवार को अपने-अपने 'एच-2बी' वीजा और अतिथि कर्मचारी कार्यक्रम से संबंधित कागजातों की प्रतियों के साथ नारे लगाते हुए अमेरिका में राष्ट्रपति के निवास व्हाईट हाउस तक रैली निकाली।

कर्मचारी मांग कर रहे थे कि मिसीसिपी स्थित 'सिग्नल इंटरनेशनल' नामक विनिर्माण क्षेत्र की कंपनी के खिलाफ संसदीय जांच कराई जाए। उक्त कंपनी में काम करने के लिए ही ये कर्मचारी भारत से अमेरिका आए थे।

गौरतलब है कि यह विरोध प्रदर्शन तब हो रहा है जब बुश प्रशासन अतिथि कर्मचारी कार्यक्रम का विस्तार करने के बारे में विचार कर रहा है।

विरोध प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को कई गैर सरकारी संगठनों का भी समर्थन प्राप्त है। इन संगठनों का कहना है कि जब तक एच-2बी कार्यक्रम की समीक्षा नहीं की जाती तब तक विदेशी कर्मचारियों का शोषण होता रहेगा।

कर्मचारियों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था 'न्यू ओरलिएंस वकर्स सेंटर फोर रेशियल जस्टिस' के निदेशक साकेत सोनी ने कहा, "कि अमेरिकी कंपनियां अतिथि कर्मचारी कार्यक्रम को अनिवार्य श्रम के लिए कानूनी प्रावधान की तरह इस्तेमाल कर रही हैं। अमेरिकी संसद को यह बात समझनी चाहिए "

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X