आतं‍कवादियों से बात को गिलानी तैयार

By Staff
Google Oneindia News

Yusuf Raza Gilani
इस्लामाबाद 31 मार्च: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने अपनी सरकार के 100 दिन के कार्यक्रम का खुलासा करते हुए ऐलान किया है कि वे देश में सक्रिय सभी आतंकवादियों से बातचीत की पेशकश करते हैं बशर्ते वे हथियार छोडकर शांति का मार्ग अपनाने की घोषणा करें. श्री गिलानी की इस घोषणा को पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष की राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की नीति में आमूलचूल बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.

उन्होंने आतंकवाद और मजहबी कट्टरवाद को पाकिस्तान के समक्ष एक विकराल चुनौती करार देते हुए कहा हम उन लोगों आतंकवादियों से बात करना चाहेंगें बशर्तें वे हथियार डाल दें और हिंसा का मार्ग त्याग दें. प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल एन) के संयुक्त घोषणापत्र में अपदस्थ जजों की बहाली किए जाने का भी भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा हम जजों को बहाल करेंगे.

सरकार इस दिशा में पहले ही कदम उठा चुकी है. 24 मार्च को प्रधानमंत्री निर्वाचित होने के बाद श्री गिलानी ने सबसे पहले नजरबंद जजों की रिहाई का आदेश जारी किया था. श्री गिलानी की सरकार को नेशनल असेंबली में राजनीतिक एकता के अभूतपूर्व उदाहरण के रूप में विपक्ष के भी समर्थन से भारी बहुमत से विश्वास मत हासिल किया.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X