इराकी प्रधानमंत्री ने शिया नेता के शांति प्रस्ताव का स्वागत किया
बगदाद, 31 मार्च (आईएएनएस)। इराक के प्रधानतंत्री नूर अल मलिकी ने शिया धर्मगुरू मुक्तदा अल सद्र द्वारा अपने लड़ाकुओं को बसरा और अन्य राज्यों से हटाने के निर्णय का स्वागत किया है।
मलिकी ने इसे सही दिश में उठाया गया कदम बताते हुए कहा कि इससे सुरक्षा स्थापित करने और पुनर्निमाण के अनुकूल वातावरण बनाने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बसरा में इराकी सुरक्षा बलों का अभियान किसी राजनैतिक और धार्मिक समूह को निशाना बनाने के लिए नहीं था।
गौरतलब है कि अल सद्र ने अपने समर्थक मेहदी आर्मी से कहा है कि वह अपराधियों से निपटने में सरकार के साथ सहयोग करें।
अल सद्र ने इसके पहले आठ अप्रैल तक सभी हथियार जमा कराने के सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। सरकार ने हथियारों के बदले धन देने की पेशकश की थी।
बगदाद के शिया बहुल इलाकों और बसरा में पिछले हफ्ते से सरकारी सुरक्षा बलों और शिया संगठन के बीच संघर्ष चल रहा था।
बदलते घटनाक्रम को देखते हुए बगदाद में शिया बहुल इलाकों को छोड़कर अन्य स्थानों से कर्फ्यू हटा लिया गया है।
सरकार ने शिया संगठन के इस आरोप का खंडन किया है कि शिया बहुल इलाकों में चिकित्सा सुविधाएं रोकी जा रही हैं। इससे पहले शिया संगठन ने यह आरोप लगाया था कि अमेरिकी सेना और इराकी सुरक्षा बल उनके इलाके में चिकित्सा सुविधा रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
*
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!