पाकिस्तान में नए मंत्रिमंडल में 24 मंत्रियों ने ली शपथ (लीड-1)
इस्लामाबाद, 31 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान में आज नई गठबंधन सरकार के 24 मंत्रियों को राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने शपथ दिलाई।
नए मंत्रिमंडल में ऐसे मंत्री भी शामिल हैं, जिन्होंने कभी कहा था कि वे राष्ट्रपति मुशर्रफ से शपथ नहीं लेंगे। ऐसे मंत्रियों को मुशर्रफ ने 1999 में सत्ता ग्रहण के बाद बंदी भी बनाया था। लेकिन कभी धुर मुशर्रफ विरोधी रहे इन लोगों ने अपना मिजाज बदला और राष्ट्रपति मुशर्रफ ने इन्हें शपथ दिलवाई।
मंत्रिमंडल के अस्तित्व में आने के बाद प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी को अब 100 दिनी कार्यक्रम की महत्वाकांक्षी योजना को शुरू करना है। इसमें सुरक्षा मुद्दे, ऊर्जा आपूर्ति में सुधार और नौकरियों के सृजन शामिल हैं।
मंत्रिमंडल में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के 11 मंत्रियों को शामिल किया गया है। खुद गिलानी भी पीपीपी से ही हैं। एक अन्य पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) से 9 मंत्री बनाए गए हैं।
गौरतलब है कि गठबंधन सरकार में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) और दो छोटे दल शामिल हैं।
समाचार एजेंसी जिनहुआ के अनुसार गठबंधन में शामिल दलों के बीच मंत्री पदों को लेकर मतभेदों के कारण मंत्रिमंडल के गठन में समस्या आ रही थी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!