क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महंगाई में डूबी जनता को बैठकों का सहारा

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। आम उपभोग की वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों के मद्देनजर सोमवार को बुलाई गई कीमतों पर निगरानी रखने वाली कैबिनेट समिति (सीसीपी) की बैठक की ओर सभी की निगाहें हैं।

नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। आम उपभोग की वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों के मद्देनजर सोमवार को बुलाई गई कीमतों पर निगरानी रखने वाली कैबिनेट समिति (सीसीपी) की बैठक की ओर सभी की निगाहें हैं।

गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई के कारण समाज के एक बड़े वर्ग का बजट गड़बड़ा गया है। खासकर खाद्य वस्तुओं की कीमतों में हुई भारी वृद्धि से आम आदमी त्रस्त है।

उल्लेखनीय है कि महंगाई की दर पिछले 15 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में रिकार्ड 6.68 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई।

अमित कुमार नामक एक व्यवसायी ने कहा, "मंहगाई की वजह से अब पैसे बचा पाना मुश्किल हो गया है। लगता है जो बचत पिछले कुछ समय में की थी वह भी जल्दी ही इस मंहगाई की मार के चलते हवा हो जाएगी। "

कुछ लोग महंगाई के लिए कांग्रेसनीत केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं। उनका मानना है कि केंद्र सरकार महंगाई की रोकथाम के लिए उचित कदम नहीं उठा रही है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. एन. मिश्रा कहते हैं केंद्र सरकार सबको फील गुड करवाना चाहती है। इसके लिए उसने किसानों के लिए साठ हजार करोड़ रूपये की ऋण माफी का कदम उठाया। साथ ही छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाने की तैयारी है।

" लेकिन बढ़ती महंगाई के आगे यह सरकारी घोषणाएं काफी पीछे छूट गई हैं।"

गौरतलब है कि मंहगाई की गंभीरता को समझते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सीसीपी की बैठक के साथ ही उच्च स्तरीय बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी महंगाई पर काबू पाने के लिए सोमवार को कृषि संबंधी समिति और परिषदों की बैठक बुलाई है।

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अबू बकर का कहना है, "महंगाई की मौजूदा दर से सबसे ज्यादा गरीब और निम्न-मध्यम वर्ग के परिवार वाले प्रभावित हुए हैं।"

बहरहाल मंहगाई के मारे लोग डूबे को तिनके का सहारा की तर्ज पर बैठकों के इस दौर से कुछ राहत की उम्मीद लगाए हुए हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X