हाजिर सोना व चांदी नरमी से बंद
नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय बाजार की तर्ज पर घरेलू हाजिर बाजारों में शुक्रवार को सोना व चांदी गिरकर बंद हुए। डालर में मजबूती सोने व चांदी की कीमतों में नरमी के लिए जिम्मेदार रहा।
लंदन हाजिर बाजार में आज कारोबार के दौरान सोना 945.10 डालर प्रति औंस देखा गया। न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज के कामेक्स डिवीजन में गुरुवार को सोना अप्रैल वायदा 20 सेंट की मामूली नरमी से 954 डालर प्रति औंस बंद हुआ। जबकि चांदी मई वायदा 16.7 सेंट की बढ़त के साथ 18.55 डालर प्रति औंस बंद हुई।
बाजार समीक्षक अल्पावधि में नरमी के बावजूद सोने में दीर्घावधि के लिए तेजी की संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं। ये समीक्षक आने वाले दिनों के लिए सोने में 925 से 980 डालर प्रति औंस के बीच कारोबार की संभावना जता रहे हैं।
मुंबई सर्राफा बाजार में आज सोना (995) और (999) 105 रुपये गिरकर 12,225 और 12,280 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुआ। जबकि चांदी 55 रुपये टूटकर 23,820 रुपये प्रति किलो बंद हुई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में भी आज मजबूती का रुझान देखने को मिला। यहां सोना (995) और (999) क्रमश: 80 और 90 रुपये टूटकर 12,300 और 12,350 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। चांदी दिन के कारोबार की समाप्ति पर 60 रुपये गिरकर 23,200 रुपये प्रति किलो देखी गई।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!