कलाम के इंडिया 2020 विजन से प्रवासी अभिभूत
न्यूयार्क, 28 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व राष्ट्रपति एवं वैज्ञानिक ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने अपनी 2020 की भारत संबंधी विकास अवधारणा से प्रवासियों का मन मोह लिया है।
अमेरिका की यात्रा पर गए कलाम ने प्रवासियों से मातृभूमि के साथ ज्ञान और अनुभव बांटने की अपील की।
अमेरिका के फ्लशिंग में एक भारतीय मंदिर में 800 लोगों की एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "हम जहां भी रहें वहां अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ काम करें, साथ ही हमें अपना अनुभव और ज्ञान अपनी मातृभूमि के साथ भी बांटना चाहिए।"
कलाम के अनुसार उन्होंने भारत को विकास की राह पर ले जाने के लिए पांच बेहद जरूरी क्षेत्रों की पहचान की है जिनकी दिशा में एकीकृत प्रयास आवश्यक हैं।
यह क्षेत्र हैं कृषि एवं खाद्य संसाधन, ऊर्जा क्षेत्र, यातायात एवं मूलभूत सुविधाएं, शिक्षा एवं स्वास्थ्य कल्याण, सूचना एवं प्रसार तकनीकी और आवश्यक तकनीकों में आत्मनिर्भरता।
उन्होंने कहा कि हम विश्व की जनसंख्या का छठा हिस्सा हैं और हमारे द्वारा अपने लिए किए गए विकास कार्य शेष विश्व के लिए भी लाभदायक साबित होंगे।
अमेरिका की अपनी यात्रा के अंतिम चरण से पहले कलाम ने बुधवार को लीड इंडिया 2020 के अमेरिकी अंश का भी उद्घाटन किया था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!