डेल ने क्रोमा से गठबंधन किया
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेल प्रत्यक्ष बिक्री का माडल अपनाती है. हालांकि पिछले साल की शुरुआत से डेल ने विश्वभर में खुदरा आउटलेट के जरिए अपने उत्पादों की बिक्री शुरू की है. डेल ने यूरोप में कारफूर अमेरिका और कनाडा में बेस्ट बाय एवं स्टेपल्स चीन में गोम जापान में बिक कैमरा और ब्रिटेन में कारफोन वेयरहाउस के साथ गठबंधन किया है.
डेल इंडिया के निदेशक कम्युनिकेशंस राजीव आहूजा ने कहा कि शुरुआती दौर में ग्राहक मुंबई में चुनिंदा क्रोमा स्टोर्स पर डेल उत्पादों के आर्डर दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी ने अन्य क्रोमा आउटलेट्स पर भी अपने उत्पाद उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!