नसबंदी कराने पर शस्त्र लायसेंस दिये जायेंगे
शिवपुरी 26 मार्च.वार्ता.मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले में नसबंदी करवाने वाले पुरूषों को शस्त्र लायसेंस दिये जायेंगे 1 जिले में हथियारों के प्रति लोगों का आकर्षण देखते हुये पुरूष नसबंदी करवाने वालों को बढावा देने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह घोषणा की है
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल ने बताया कि जिले में पुरूष नसबंदी के लिये लगाये जाने वाले शिविरों में जो पुरूष नसबंदी करायेंगे उनको शस्त्र लायसेंस दिये जायेंगे1 इस संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर मनीष श्रीवास्तव से निर्देश ले लिये है
उन्होंने बताया कि जिले में 28 मार्च से पुरूष नसबंदी के बडे शिविर लगने वाले हैं 1 इस जिले में बंदूकों के प्रति लोगों का विशेष लगाव है इसको देखते हुये यह योजना बनाई गई है जिससे पुरूष नसबंदी को बढावा मिलेगा और नसबंदी कराने वाले को शस्त्र लायसेंस मिलेगा
.सं.शिव लखमी1532.वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!