क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

..परमाणु करार विरोधियों को सदबुदि्ध दे भगवान..

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 26 मार्च .वार्ता. मनमोहन सिंह सरकार ने परमाणु करार के विरोधियों पर राजनीतिक संगठनों और सरकारी एजेंसियों के माध्यम से आज तगडा हल्ला बोल दिया और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से लेकर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष तक को करार विरोधियों के सामने मैदान में उतार दिया1 राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री एम के नारायणन ने यहां एक रक्षा समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत में घरेलू मोर्चे पर अमरीका के साथ हो रहे परमाणु करार का विरोध का दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि इसका देश के सामरिक कार्यक्रम पर होने वाले असर से कोई सरोकार नहीं है1 श्री नारायणन ने कहा कि भारत के बाहर कुछ ताकतें परमाणु समौते का यह कहते हुए विरोध कर रही हैं कि भारत ने अभी परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं जबकि कुछ अन्य ताकतों का कहना है कि भारत के साथ ही अलग बर्ताव क्यों किया जा रहा है1 राष्ट्रीय सुरक्ष सलाहकार ने कहा कि भारत के फ्रांस और रूस से बेहतर संबंध हैं लेकिन 123 समौते और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह के साथ सहमति हुए बिना भारत का परमाणु अलगाव दूर नहीं होगा1 उन्होंने कहा कि आईएईए के साथ समौता नहीं होना परमाणु करार की प्रमुख बाधा है और इस बारे में देश को बहुत जल्दी ही आम सहमति बनानी होगी1 दूसरी आेर कांग्रेस की आेर से आज महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रभा ठाकुर खुलकर वाम दलों के विरोध में उतर आयीं और उन्होंने कहा कि यह करार भारत के हित में है और इसके विरोधियों को ..भगवान सदबुदि्ध दे तो बेहतर है1.. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कुछ राजनीतिक दल अपनी राजनीति कर रहे हैं और देश के हितों की अनदेखी कर रहे हैं1 यह पूछने पर कि क्या कम्युनिस्ट पार्टियां चीन के इशारे पर इस करार कर विरोध कर रही हैं तो श्रीमती ठाकुर ने कहा.. ऐसे लोगों को यह सोचना चाहिये कि अगर भारत चीन से आगे जाएगा तो यह राष्ट्रहित में है1 हमें दुनिया में अपनी धाक जमानी है और किसी भी राजनीतिक पार्टी को इसमें आडे नहीं आना चाहिये1.. कौशिक.समरेन्द्र नंद2049 वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X