उप्र में ग्रामीणों ने 4 पुलिसकर्मी बंधक बनाए

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खैरागढ क्षेत्र के बरुअर गांव में लूट के वांछित अपराधियों राजेन्द्र और संजय को गिरफ्तार करने के लिए कचपुरा गांव में चार पुलिसकर्मी दिनेश, बिजेन्द्र, सौदान तथा कामता गये थे और उन्होंनें राजेन्द्र को पकड लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया.
उन्होंने बताया कि बाद में बंधक पुलिसकर्मियों द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली से सामन देवी नामक महिला घायल हो गई. महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस सिलसिले में ग्रामीणों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!