क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तमिलनाडु में वर्षाजन्य घटनाओं में 12 लोगों की मौत

By Staff
Google Oneindia News

चेन्नई.22 मार्च.वार्ता. तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में पिछले दो दिन से बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण हुई मूसलाधार वर्षा से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है1 कई जिलों में हजारों एकड क्षेत्र में फसल जलमग्न हो गई है1 पुलिस मुख्यालय में आज प्राप्त खबरों में बताया गया है कि मृतकों में आठ पुरुष. तीन महिलाएं और एक बालिका शामिल है1 नागपट्टनम में सबसे ज्यादा तीन लोगों की मौत की खबर है1 तजांवुर.वल्लीप्पुरम.तिरुनेलवेली. विरुदुनगर. पुदुकोट्टई. तिरुचिरापल्ली और तूतीकोरिन जिलों में एक.एक व्यक्ति की मौत हुई है1 मौत की ज्यादातर घटनाएं दीवार ढहने के कारण हुइ1 आधिकारियों ने शहर में हुई इस वर्षा को अभूतपूर्व बताया है लेकिन मार्च माह में सबसे ज्यादा वर्षा का रिकार्ड 88.1 मिलीमीटर रहा है जो स्वतंत्रता से पहले चार मार्च 1944 को हुई थी1 शहर को लोगों को आज वर्षा थमने के कारण राहत मिली है1 हालांकि कई जगह पानी का जमाव होने के कारण शहर और उपनगरों के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ1 राज्य के विभिन्न भागों से प्राप्त खबरों में कहा गया है कि कावेरी डेल्टा क्षेत्रों और दक्षिणी जिलों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है जहां अनुमानित दस हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फसल पानी में डूब गई है1 तिरुनेलवेली से प्राप्त खबर के अनुसार तमीरापरनी नदी का जलस्तर बढ गया है1 नदी के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है1 मदुरै में वैगई बांध के समीप रहने वाले लोगों के लिए बाढ की चेतावनी जारी की गई है1 मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को सर्तक रहने को कहा है और उन्हें राहत और बचाव कायो की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने का निर्देश दिया है1 इस बीच. तमिलनाडु सरकार ने बाढ राहत कार्य तुरन्त चलाने के लिए 100 करोड रुपए आवंटित किए हैं1 आज सुबह मंति्रमंडल की आपात बैठक में राहत उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया1 वर्षा से सम्बन्धित घटनाओं में मरे लोगों के परिजनों को एक लाख पए देने का फैसला भी किया गया

अजय नंद1429 वार्तावार्ता1414

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X