उत्तर प्रदेश में होली पारंपरिक हषोल्लास से मनाई गई मथुरा में
तीन की हत्या..लखनऊ 22 मार्च .वार्ता. उत्तर प्रदेश में रंगो का त्यौहार होली पारंपरिकहषोल्लास से मनाई गई
इस बीच मथुरा में रंग डालने को लेकर हुए विवाद में गोली मार कर तीन सगे भाइयों की हत्या कर दी गयी जबकि वाराणसी में होली खेलने के बाद स्नान करने गये तीन युवक गंगा में डूब गये
होली के मौके पर लखनऊ में लोगों ने एक दूसरे पर रंग और गुलाललगाया वहीं बच्चों ने गुब्बारों एवं पिचकारी से होली खेली 1 इस अवसरपर रंगों में सराबोर होकर युवाओं ने ढोल और बाजे के साथ होली खेली
मथुरा केबरसाना और नंदगांव समेत अनेक स्थानों पर होली की धूम रही 1 इस अवसर पर वाराणसी में लोगों ने रंगों के साथ भांग की ठंडाईएवं पकौडे का जमकर लुत्फ उठाया 1 वहीं गंगा घाट पर वाराणसीघूमने आये विदेशियों ने भी ढोल नगाडों के साथ खूब नाच गाना किया
होली के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गये
आर.ए.एफ. की राजधानी लखनऊ के साथ मऊ . गोरखपुर.अलीगढ.मुरादाबाद. कानपुर. इलाहाबाद और आजमगढ जैसे संवेदनशील जिलोंमें तैनाती की गयी है1 त्यागी.अजय.ति्रपाठी1739वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!