छत्तीसगढ़ से वोरा एवं शिवप्रताप निर्विरोध निर्वाचित
रायपुर 19 मार्च.वार्ता.छत्तीसगढ की दो राज्यसभा सीटों पर कांग्रेसकोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा एवं भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. के शिव प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित हो गये
विधानसभा सचिव एवं राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र वर्मा ने आज नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बादश्री वोरा एवं श्री सिंह को निर्वाचित घोषति किया1श्री वोरा निवर्तमानराज्यसभा सदस्य है1वह लगातार दूसरी बार छत्तीसगढ़ से राज्यसभा केलिये चुने गये है
भाजपा के शिवप्रताप सिंह अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे है एवं छत्तीसगढ़ भाजपा के भी अध्यक्ष रह चुके है1इस समय वह राज्य की सूरजपुर विधानसभा सीट से विधायक है1वरिष्ठ आदिवासी नेता नेगत वर्ष राज्य सरकार की कार्यपप्रणाली पर सार्वजनिक रूप से सवालखड़ा किया था जिसके बाद उन्हे आनन फानन में प्रदेश अध्यक्ष पद सेहटा दिया गया था जिससे वह चर्चित हुये थे
श्री वोरा एवं श्री सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथनिर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त किया1राज्य की दोनो सीटे कांग्रेस के पास थीलेकिन विधानसभा में दलीय स्थिति बदलने के कारण कांग्रेस एवंभाजपा को एक एक सीट हासिल हुई
साहू.आशा नंद1922 वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!