For Daily Alerts
सरबजीत की फंासी का मामला छत्तीसगढ विधानसभा में उठा
रायपुर 19 मार्च.वार्ता.पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिकसरबजीत की फंासी का मामला आज छत्तीसगढ विधानसभा में भीउठा और सदस्यों ने इस बारे में केन्द्र सरकार से कारगर पहल करने काअनुरोध किया
कांग्रेस के धर्मजीत सिंह ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुयेअध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय से आग्रह किया वह मुख्यमंत्री डा.रमन सिंहसे कहें कि वह इस बारे में केन्द्र सरकार को सदन की भावना से अवगतकराते हुये पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ से मानवीयआधार पर फंासी रोकने के लिये कारगर प्रयास करने का अनुरोध करें
अध्यक्ष ने कहा कि इस बारे में पूरे सदन की भावना एक है1 मानवीय आधार पर सरबजीत की फंासी नही होनी चाहिये
साहू.आशा.प्रभु 1933वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!