कांग्रेस ने रिश्वत कांड मामले में आयोग से शिकायत की
भोपाल 19 मार्च.वार्ता.कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने राज्यसभानिर्वाचन में निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए समाजवादीपार्टी के विधायक को उसकी आेर से रिश्वत की पेशकश किए जानेसंबंधी आरोप को सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी सरकार का षडयंत्रबताते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है
विपक्ष की नेता जमुना देवी ने यहां एक बयान में कहा है किविधानसभा में सदस्य संख्या के मान से राज्यसभा की रिक्त हो रही तीनसीटों में से दो पर भाजपा की जीत तय है1 तीसरी सीट पर जीत के लिएजरूरी बहुमत न होने के बावजूद भाजपा द्वारा प्रत्याशी मैदान में उतारनेसे यह बात साफ होती है कि वह खुद खरीद फरोख्त के लिए मैदान मेंउतरी है
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने इस बात काअहसास होने पर कि तीसरी सीट पर उसकी जीत तय नहीं है ् निर्दलीयप्रत्याशी और कांग्रेस को बदनाम करने के लिए सुनियोजित तरीके सेसमाजवादी पार्टी के विधायक किशोर समरीते के माध्यम से यह षडयंत्र रचा
श्रीमती जमुना देवी ने कहा कि श्री समरीते के पास इस बात काकोई साक्ष्य नहीं है कि उन्हें पैसे किसने दिए1 वह लगातार अपना बयानबदल रहे हैं1 भाजपा के साथ श्री समरीते की नजदीकियां पिछले कुछदिनों से साफ तौर पर देखी जा रही थीं
उन्होंने कहा कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उनकीनिर्वाचन आयोग से मांग है कि इस मामले की जांच किसी निष्पक्षएजेंसी से कराई जाए 1श्रीमती जमुना देवी ने शिकायत की प्रतिलिपिकेंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल को भी भेजी है
द्विवेदी.शिव.प्रभु 2237वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!