बिहार के 500 युवकों को काम देगी मारीशस की कंपनी
पटना, 19 मार्च (आईएएनएस)। मारीशस की एक कंपनी बिहार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों(आईटीआई) से 500 युवकों को अपने यहां रोजगार देगी। यह घोषणा मारीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की बिहार यात्रा के एक माह बाद की गई है।
मुख्यमंत्री निवास के सूत्रों ने बताया, "मारीशस की फिल्कान कावरा लिमिटेड नामक कंपनी ने बिहार सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें 500 आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं की जरूरत बताई गई है।"
इस प्रस्ताव के बाद उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया।
मोदी ने कहा, "पहले चरण में 250 युवाओं को ब्लाक लेयर, टिलर, प्लास्टर फार्म वर्कर, कारपेंटर, स्टील फिक्सर जैसे पदों पर नियुक्त किया जाएगा। शेष 250 युवकों को बाद में भर्ती किया जाएगा।"
मारीशस के प्रधानमंत्री ने पिछले माह राज्य की यात्रा के दौरान कहा था कि मारीशस कुशल कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है और वे राज्य सरकार से इस बारे में सहयोग के लिए बैठक करेंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!