संसद 10 के स्थान पर संशोधित
समाजवादी पार्टी के रामजी लाल सुमन ने कहा कि सदन में कलअसम में हिंदी भाषयिों की हत्या का मामला उठा था और आज मणिपुरमें इसी तरह की घटना घटने का जिक्र हो रहा है1 उन्होंने कहा किदुर्भाग्य की बात है कि हमारे देश के ही लोग एक दूसरे को निशाना बनारहे हैं1 इस मामले को गंभीरता से लेने की जरत पर बल देते हुये आरोपलगाया कि केंद्र सरकार अपने दायित्व का निर्वाह नहीं कर रही है
भाजपा के शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों मेंउत्तर भारतीयों को एक के बाद एक निशाना बनाया जा रहा है लेकिनसरकार सोई हुयी है1 उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में कांग्रेस काकोई वजूद नहीं होने के कारण उसकी सरकार चुपचाप तमाशा देख रहीहै1 उन्होंने राजहद पर उंगली उठाते हुये कहा कि यदि वह राज्य केलोगों के हितों के प्रति गंभीर है तो उसे सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिये
राजद के देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस तरह की घटनाओं कासिलसिला रुक क्यों नहीं रहा है1 उन्होंने केंद्र से मणिपुर के मामले मेंहस्तक्षेप करने तथा उग्रवादियों के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई करने कीमांग की
जनता दल.यू.के प्रभुनाथ सिंह ने सरकार के रवैये की कडीआलोचना करते हुये कहा कि सदन में इस तरह की घटनाओं पर बारबार चर्चा होने के बाद सरकार का कोई कदम नहीं उठाना गंभीर चिंताकी बात है1 उन्होंने कहा कि शवों पर अपने राज्य वापस जाआे की पर्चीलगाकर एक तरह से चुनौती दी गयी है1 जय समरेन्द्र लखमी 1820जारी वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!