बेनजीर भुट्टो पर फिल्म बनी

श्री कुकरेजा ने बताया कि बेनजीर पर फिल्म बनाना उनके लिये खासा मुश्किल भरा काम साबित हुआ इसकी वजह यह है कि उन्होनें इस दौरान कई विवादों का सामना किया. उन्होंने बताया कि दरअसल फ्लोरेंस नाइटेंगल और डान ब्रैडमैन जैसी शख्यियतों पर फ्िल्म बनाना आसान काम है लेकिन किसी राजनीतिक व्यक्ति और वह भी एक महिला पर फिल्म बनाना काफी जोखिम भरा है.
श्री कुकरेजा ने कहा कि उन्हें पता था कि इस तरह की फिल्म बनाने में कोई भी त्रुटि क्षम्य नहीं होती है फिर भी उन्होंने बेनजीर से जुडे तथ्यो पर गंभीर अध्ययन के बाद इसे बनाया. इस दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिला.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!