तलाक का महिलाओं पर गहरा असरः रिपोर्ट

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली लंदन, 18 मार्चः वैज्ञानिकों के एक शोध के मुताबिक तलाकशुदा दंपत्ति की बेटी के मन में विवाह के प्रति अरूचि पैदा हो जाती है और अगर विवाह हो ही जाता है तो वह काफी देरी से बच्चों को जन्म देती है.

रायल इकोनामिक सोसाइटी द्वारा प्रकाशित इस निष्कर्ष में आगे कहा गया है कि माता-पिता के अलग हो जाने से उनकी लडकी पर इसका गहरा असर होता है और उसके मन में शादी को लेकर कोई खास उत्साह नहीं रहता लेकिन अगर सामाजिक या किसी अन्य वजह से विवाह कर ले तो बच्चों के जन्म में वह खासी देरी बरतती है.

शोध के मुताबिक ऐसी लडकियां घर से बाहर पेशेवर जिंदगी बिताना ज्यादा पसंद करती है इसकी वजह यह है कि वह ऐसे पति पर ठीक से भरोसा नहीं कर पातीं जो घर में कमाने का एकमात्र स्त्रोत है.

यह शोध वैवाहिक कानूनों के स्त्री के जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के अध्ययन के उद्देश्य से किया गया है. शोधकर्ताओं ने इसके लिये यूरोप के चार देशों स्पेन, इटली, पुर्तगाल और आयरलैण्ड चुने. इन देशों में सन 1971 से 1996 तक की अवधि तक तलाक का वैधानिक मान्यता दी गयी थी.

इस शोध में एक महिला के जीवन के विविध आयामों, उनकी विवाह को लेकर पसंदगी और नापसंदगी, बच्चों को जन्म देने और नौकरी करने के फैसले का अध्ययन किया गया. इसमें यह पैमाना बनाया गया कि इन तलाक के कानून के बनने से पहले और बाद में इन बिंदुओं पर क्या परिवर्तन आये.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X