क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हुड्डा बोले: राज्य चहुंमुखी विकास के पथ पर .इनेलो को फटकार

By Staff
Google Oneindia News

चंडीगढ़ 17 मार्च.वार्ता. हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेसरकार के आलोचकों खासतौर पर इंडियन नेशनल लोकदल.इनेलो. को सदन की गरिमा भंग करने और लोकतांत्रित मूल्यों का उल्लंघन करने के लिए आज कड़ी फटकार लगाई1 श्री हुड्डा राज्य विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिाषणपर हुई चर्चा का जबाव दे रहे थे 1 उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस पार्टी.भारतीय जनता पार्टी.बहुजन समाज पार्टी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथानिर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेतेहुए नीतिगत सुाव दिए. वहीं उन्हें खेद है कि इनेलो न े लोकतात्रिंकमूल्यों को ताक पर रख दिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने एक स्वच्छ एवं पारदर्शीप्रशासन प्रदान किया है 1 इसलिए उन्होंंने कभी भी ढोंग का सहारा नहीं लिया 1 दूसरी आेर इनेलो ने अपना उल्लू सीधा करने के लिए सदा लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया 1 पिछली सरकार के दौरान आतंक और अव्यवस्था थी जबकि आज प्रदेश में सुख शांति एवं सौहार्द वातावरण है 1 उन्होंने चार करोड किसान परिवारों के 60 हजारकरोड रूपये के रिण माफ् करने पर केन्द्र का आभार व्यक्त किया

श्री हुड्डा ने सदन में विधायकों को बताया कि चौधरी देवीलाल केमुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान मात्र 34.31 करोड रूपये की कर्जा माफ्ीहुई न कि हजारों करोडों रूपये की जिसकी श्री चौटाला एवं उनकेसाथी ूठी कहानियां धडते रहे है 1 उन्होंने कहा कि वह श्री चौटाला सेपूछना चाहेंगे कि वे किसानों के कर्ज माफ् करने के पक्ष में है या नहीं1प्रदेश का किसान आज इस बात को भूला नहीं कि श्री चौटाला के ूठेवादों के चलते लाखों किसानों पर बकाया बिजली बिलों के चढे कर्जोकी समस्या को उनकी सरकार ने 1600 करोड रूपये की बिजली बिलमाफ्ी योजना के द्वारा हल किया 1 इस योजना से 619137 उपभोक्तापरिवारों को 999 करोड रूपये का लाभ हुआ

रमेश.संसजीव लखमी2104जारी वार्ता.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X