एयरटेल द्वारा दिल्ली में 50 पैसे पर लोकल काल

भारती एयर टेल कम्पनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी (सीईओ) ने यह घोषणा करते हुये कहा कि यह सुविधा एयरटेल के प्रीपेड लाइफटाइम और लाइफटाइम कनेक्शन लेने वाले सभी उपभोक्ताओं को मिलेगी.
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता को 56 रुपये का रीचार्ज कराने पर स्थानीय काल 50 पैसे प्रतिमिनट करने की सुविधा 30 दिन तक मिलेगी पर इस पर कोई टाकटाइम नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि कम्पनी का यह तोहफा एयरटेल उपभोक्ताओं के लिये खर्च बचाने वाला साबित होगा.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!