For Daily Alerts
विकास अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर 16 मार्च .वार्ता. राजस्थान में राजसमंद जिले की पंचायत समिति खमनोर के विकास अधिकारी रमेश चन्द जैन को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने आज 20 हजार पये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया
ब्यूरों के महानिदेशक के.एस.बैंस ने बताया कि परिवादी भोपालसिंह से 20 हजार पये की रिश्वत लेते हुए विकास अधिकारी कोेउदयपुर के चेतक चौराहे पर गिरफ्तार किया गया1 कल उसे अदालत में पेश किया जायेगा 1 पिछले साल जल चेतना यात्रा के लिए भोपाल सिंह ने दो रथबनाये थे 1 इसके लिए 69 हजार पये का भुगतान होना था 1 विकासअधिकारी ने बिल पास करने के लिए 25 हजार पये की रिश्वत मांगीलेकिन 20 हजार पये में सौदा तय हुआ 1 इस पर ब्यूरों टीम ने श्री जैन को गिरफ्तार कर लिया
बत्रा शिव रामलाल1345 वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!