मेरे मुशर्रफ से संबंध नहीं: फहीम

By Staff
Google Oneindia News

Makhdum Amin Fahim
इस्लामाबाद 12 मार्च: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के उपाध्यक्ष और प्रधानमंत्री पद की दौड में शामिल मखदूम अमीन फहीम ने राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से निजी ताल्लुकात के आरोपों का खंडन करते हुये उन पर यह तोहमत लगाने वाले पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता को इस बारे में नोटिस भी थमा दिया है.

स्थानीय अखबार डान में इस बारे में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार श्री फहीम ने पीएमएल एन नेता ख्वाजा मोहम्मद आसिफ को कानूनी नोटिस भेज कर अपने खिलाफ लगाए आरोपों को आपत्तिजनक बताते हुये उन्हें वापस लेने को कहा है. गौरतलब है कि हाल ही में श्री आसिफ ने पीपीपी की नेता बेनजीर भुट्टो की हत्या के दिन से लेकर चुनाव परिणाम आने तक श्री फहीम के कई बार श्री मुशर्रफ से मिलने का आरोप लगाया था. इसके बाद पीएमएल एन ने श्री फहीम के राष्ट्रपति के साथ सतत संपर्क को गंभीर बताते हुये उनकी प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर विरोध प्रकट किया. परिणामस्वरूप पीपीपी आलाकमान ने भी श्री फहीम की दावेदारी को ठंडे बस्ते में डालते हुये इस बारे में बाद में फैसला लेने की बात कह दी.

इस बीच पीपीपी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि श्री फहीम पार्टी प्रमुख आसिफ अली जरदारी के साथ इस बारे में उत्पन्न भ्रम को दूर करने के लिये आज रात्रिभोज पर उनसे मिल सकते हैं. नोटिस में श्री फहीम ने इन आरोपों का खंडन करते हुये कहा है कि पीपीपी के प्रति उनकी निष्ठा संदेह से परे है. श्री फहीम ने कहा कि गत सोमवार को श्री आसिफ ने एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में उनके खिलाफ आरोप दुर्भावना से लगाए हैं.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X