क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
हवायी अड्डा कर्मचारियेां की हडताल दूसरे दिन भी जारी
नयी दिल्ली 13 मार्च .वार्ता .हैदराबाद और बेंगलूर हवाईअड्डों को बंद क रने के कं ेंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के कर्मचारियों की हडताल आज दूसरे दिन भी जारी रही
कर्मचारियों ने कल से शुरू अपनी बेमियादी हडताल के तहत आज लगातार दूसरे दिन भी धरना एवं विरोध प्रदर्शन जारी रखा 1हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कल पूरी रात विमानों की आवाजाही बिना किसी विलंब के सुचारू रूप से संचालित हुई 1अधिकारियोें ने बताया कि साफ..सफाई आदि के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है
नीलिमा .सुरेश.राणा 1130 वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!