हिमाचल प्रदेश में ऊचाई वाले हिस्सों में हिमपात
शिमला 13 मार्च .वार्ता. हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिलों के ऊंचाई वाले हिस्सों में आज दूसरे दिन हल्का हिमपात हुआ जबकि शिमला और इसके आपपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुयी
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि किन्नौर .लाहौल स्पीती . कूल्लू और चंबा जिलों में हल्का हिमपात हुआ जबकि इन क्षेत्रों में रात का तापमान शून्य से नीचे चला गया1 रोहतांग पास में भी हिमपात हुआ जिसके कारण लोगों और समानों की आवाजाही प्रभावित हुयी
शिमला के अलावा नारकंडा. कुफ्री .फ्ागू और मनाली में हल्की वर्षा हुयी1 किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री नीचे चला गया है1 इस बीच मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ऊंचाई वाले हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान और हिमपात होने की संभावना है1 शिमला का अधिकतम तापमान 15 डिग्री रिकार्ड किया गया
अरूण जोरा बिष्ट जगबीर1916वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!