क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शहरों के समान गांवों में भी हर घर में पानी पहुंचाने का प्रयास

By Staff
Google Oneindia News

जयपुर 13 मार्च .वार्ता. राजस्थान के जल संसाधन मंत्री प्रो.सांवर लालजाट ने आज विधानसभा में आश्वस्त किया कि सरकार इस बात केलिये प्रयत्नशील है कि शहरों की भांति गांवों में भी प्रत्येक घर को पीनेका जल नल के माध्यम से उपलब्ध हो

प्रो.जाट प्रश्नकाल के दौरान विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नोंका जवाब दे रहे थे

उन्होंने कहा कि लगातार गिरते जल स्तर से हम सब चिन्तित हैऔर निरन्तर यह कोशिश की जा रही है कि उपलब्ध संसाधनों से जनताको पीने के पानी की बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाये1उन्होंने जनताजल योजना के संबंध में स्पष्ट किया कि यह बहुत पुरानी योजना है औरकाफी समय से बंद है लेकिन इसमें जमा जनता के पैसों का सदुपयोगहो सके इसके लिये जो भी संभव होगा किया जायेगा

जल संसाधन मंत्री ने सवाईमाधोपुर जिले में हैंडपंप लगाने मेंभ्रष्टाचार होने के संबंध में स्पष्ट किया कि हैंडपंप लगाने के बाद उनकीजांच करना एक सतत् प्रक्रिया है फिर भी यदि ध्यान में लाया जायेगातो ऐसे हैंडपंपों का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा1 उन्होंनेपंचायत मुख्यालयों पर स्थाई पेयजल सुविधा के संबंध में उपलब्धसंसाधनों के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया

उन्होंने यह भी बताया कि सवाईमाधोपुर में स्वीकृत हैंडपंपों में जोलगाना बाकी है उन्हें मई 2008 तक लगा दिया जायेगा

उन्होंने सवाईमाधोपुर में कम हैंडपंप लगाने के आरोप को असत्य बताते हुये कहा कि हमने गत चार वषोर्ं में जिले में कुल 1115 हैंडपंप लगाये हैं जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने केवल 398 हैंडपंप ही लगाये थे1 इसके अतिरिक्त गत चार वर्ष में 47 पेयजल की विभिन्न योजनाएंजिले में स्वीकृत की गयी जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने पांच वर्ष में केवल27 योजनाएं ही स्वीकृत की थी

पारीक श्रवण लखमी2249वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X