For Daily Alerts
जनवरी तक निर्धारित राजस्व लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया रेलवे
नयी दिल्ली 13 मार्च .वार्ता. रेलवे गत जनवरी तक चालू वित्त वर्ष मेंनिर्धारित राजस्व लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाया
रेल राज्य मंत्री आर वेलु ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखितउत्तर में बताया कि गत जनवरी तक रेलवे की कुल अर्जित आय इसअवधि के लिए निर्धारित लक्ष्य की तुलना में एक प्रतिशत के करीब कमथी1 लेकिन रेलवे ने पिछले वर्ष की तुलना में इस अवधि में राजस्व में12.3 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है
उन्होंने बताया कि रेलवे ने राजस्व का बजट लक्ष्य हासिल करने केलिए यात्री गाडियों की क्षमता बढाने तथा माल गाडियों में अधिकसामान ढोने के लिए उपाय किये है
रेलवेे ने अगले वित्त वर्ष के लिए 81801 करोड रुपये का राजस्वअर्जित करने का लक्ष्य रखा है
उनियाल शेखर रामलाल143
जारी.वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!