भारत में 10 लाख नई नौकरियां

भारत की सबसे बड़ी मानव संसाधन परामर्श फर्म मा फोई द्वारा कराये गये मा फोई इम्प्लायमेंट ट्रेंड्स सर्वे (मेटस) के मुताबिक 2008 में रोजगार के अवसरों में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.
नयी नौकरियों का बड़ा हिस्सा आतिथ्य क्षेत्र से आएगा जो देश में पर्यटन क्षेत्र में आयी तेजी के कारण तेजी से बढ़ रहा है.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!