युवा विश्व नेताओं की सूची में 17 भारतीय शामिल
जिनेवा 11 मार्च.वार्ता. वल्र्ड इकोनोमिक फोरम .डब्ल्यू ई एफ. द्वारा आज यहां जारी युवा विश्व नेताओं की सूची में कांग्रेस के युवा सांसद सचिन पायलट. संगीतकार ए आर रहमान तथा सितारवादक अनुष्का शंकर सहित 17 भारतीय शामिल हैं
डब्ल्यू.ई.एफ. प्रतिवर्ष लगभग 250 से 300 युवा प्रतिभाओं की एक सूची जारी करती हैं जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में व्यवसायिक दक्षता. सामाजिक दायित्व एवं भविष्य के विश्व निर्माण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया हो
यह गौरव हासिल करने वाले अन्य भारतीयों में गो एयरलाइंस के मालिक जेह वाडिया. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड .सेबी. के कार्यकारी निदेशक संदीप पारिख. भारती एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सबीर भाटिया. डीएलएफ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पिया सिंह. विप्रो इंफ्रास्टक्चर इंजीनियिरंग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनुराग बशर. ग्लोबल आईटीस प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी .सीईआे. सुहास गोपीनाथ. पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के निदेशक सी वी मधुकर और एस के एस माइक्रो फाइनेंस के सीईआे विक्रम आकुला शामिल हैं
सचिन जगबीर2132जारी वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!