For Daily Alerts
सिगरेट पैकेटों पर सचित्र चेतावनी 17 मार्च से
नयी दिल्ली 12 मार्च .वार्ता. सिगरेट के पैके टो और अन्य तम्बाकूउत्पादों पर सचित्र चेतावनी छापने के संबंध में सरकारी निर्देश आगामी17 मार्च से लागू हो जायेंगे
स्वास्थ्य राज्यमंत्री पानाबाका लक्ष्मी ने आज लोकसभा में एकप्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदास नेबताया कि एक अन्तर्राष्ट्रीय अध्ययन के अनुसार भारत में अगले दशकमें तम्बाकू से दस लाख लोगों के मरने की आशंका है1 इनमें से सातलाख लोग 30 से 69 वर्ष के बीच होंगे
सुफल शेखर रामलाल1422.वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!