वालिया की लोड शेडिंग से बचने की कंपनियों को हिदायत
नयी दिल्ली 12 मार्च.वार्ता. दिल्ली के ऊर्जा मंत्री अशोक कुमार वालिया ने बिजली वितरण कंपनियों को लोड शेडिंग से बचने के लिए बार .बार के निर्देशों के बावजूद इस तरफ ध्यान नहीं देने पर खिंचाई की है
डा. वालिया ने आज कहा कि बिजली वितरण कंपनियों को बार.बार कहा गया है कि लोड शेंडिग नहीं की जाये 1 इससे बिजली उपभोक्ताओं में असंतोष बढ रहा है 1 उन्होंने कंपनियों से कहा है कि वह इलाके के विधायकों के साथ विचार विमर्श कर इसे सार्थक और परिणामदायक बनाये 1 उन्होंने वितरण कंपनियों से गर्मी का मौसम नजदीक आने को देखते हुए ग्रीष्मकालीन कार्य योजना को अंतिम प देने को कहा है 1 उन्होंने कहा है कंपनियों ने इस योजना को अंतिम प देने के लिए अब तक कुछ ठोस नहीं किया है 1 राजधानी में बिजली की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि ग्रीष्मकालीन कार्य योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है .अन्यथा बिजली उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड सकता है 1 उन्होंने वितरण कंपनियों को याद दिलाया कि बार.बार ग्रीष्मकालीन कार्य योजना पेश करने के आग्रह और पिछली तीन बैठकों में आश्वासन के बावजूद इसे पेश नहीं किया गया है 1 कानून का पालन करने वाले उपभोक्तओं के हितों को ध्यान में रखकर कंपनियों को इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए 1 बैठक में ऊर्जा सचिव राजेन्द्र कुमार . ऊर्जा विभाग और दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के अलावा तीनों वितरण कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे
डा. वालिया ने वितरण कंपनियों से कहा कि .. विद्युत उपभोक्ताओं को अधर में लटकाने की अनुमति नहीं दी जायेगी 1.. उन्होंने कंपनियों से कहा है कि विस्तृत ग्रीष्मकालीन कार्ययोजना जल्द से जल्द प्रस्तुत की जानी चाहिए 1 वितरण कंपनियों के पूंजीगत कायो को पूरा करने की वर्तमान स्थिति पर नाराजगी जताते हुए डा. वालिया ने कहा कि इस माह के अंत तक इसे पूरा किया जाये जिससे विद्युत आपूर्ति के लिए स्वीकृत बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया जा सके1 उन्होंने चोरी संभावित इलाकों मेंं लोड शेडिंग से कंपनियों को बचने के लिए कहा है
मिश्रा जितेन्द्र मनोरंजन 2015 वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!