औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर गिरने पर फिक्की चिंतित
नयी दिल्ली 12 मार्च.वार्ता. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल महासंघ .फिक्की. ने औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि उच्च ब्याज दर ने उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं क ी मांग को प्रभावित किया है जिससे औद्योगिक उत्पादों की वृद्धि दर सीमित हो गयी है
फिक्की ने जोर देकर कहा कि यदि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के लिए ब्याज दर अनुकूल नहीं की जाती तो औद्योगिक उत्पादों की वृद्धि दर में गिरावट जारी रहेगी
फिक्की ने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं की खपत बढाने के लिए कुछ उपाय किए है लेकिन इनका असर कुछ समय के बाद दिखाई देगा हालांकि इनसे वृद्धि दर का कम होना नहीं रूकेगा1 फिक्की ने कहा कि इसके लिए उत्पादकों और उपभोक्ताओं को कुछ रियायतें देनी होगी1 इस वर्ष जनवरी में औद्योगिक वृदि्ध दर मात्र 5.3 प्रतिशत रही जबकि एक वर्ष पूर्व यह 11.6 प्रतिशत थी
सत्या मिश्रा मनोरंजन 1945 वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!