क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संघ की हिंसा की राजनीति का पर्दाफाश करेंगे...करात

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली. 11 मार्च .वार्ता. माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव प्रकाश करात ने आज कहा कि देशभर में उनके कार्यालयों पर हमले की घटनाओं में मूल रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ..आरएसएस.. का हाथ है और उनकी पार्टी लोकतांति्रक ढंग से हिंसा की राजनीति का पर्दाफाश करेगी1 यहां पार्टी के मुख्यालय गोपालन भवन पर रविवार को हुए हमले के बारे में श्री करात ने यूएनआई के संवाददाताओं के साथ बातचीत करते हुए कहा कि यह घटना देशभर में उसी दौरान हुए हमलों का हिस्सा थी1 माकपा महासचिव ने कहा कि हिंसा की यह मुहिम मूल रूप से आरएसएस की है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उस पर अमल कर रहे हैं1 उन्होंने कहा कि पार्टी मुख्यालय पर हुई हिंसा के अलावा पिछले 48 घंटे में देशभर में माकपा के प्रतिष्ठानों पर चार बडे हमले हुए हैं1 श्री करात ने कहा कि 9 मार्च की रात संघ के कार्यकर्ता कर्नाटक की राजधानी बेंगलूर में माकपा सचिव के घर पहुंच गए1पार्टी सचिव वहां मौजूद नहीं थे1 इन हमलावरों ने उनके घर को तहस नहस कर दिया और चाकू से उनकी पत्नी को डराया धमकाया भी1 श्री करात ने कहा कि बाद में ये कार्यकर्ता माकपा सचिव का लैपटाप और अन्य चीजें लेकर भाग गए1 उन्होंने कहा कि दस मार्च को कन्याकुमारी जिले में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नागरकोइल में माकपा के जिला कार्यालय पर पथराव किया और वहां खडी कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया1 इसी तरह हैदराबाद में भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं ने सुंदरैया विज्ञान केंद्र में घुसकर तोडफोड की1 इसके अलावा देहरादून में माकपा जिला समिति के कार्यालय पर हमला किया गया1 श्री करात ने कहा कि उनकी पार्टी हत्या और हिंसा की इस राजनीति के खिलाफ लोगों को एकजुट करेगी और लोकतांति्रक ढंग से इस नफरत की राजनीति का जवाब देगी1 इस बीच पार्टी के सूत्रों ने कहा कि संघ ने माकपा के खिलाफ यह रूख रातोंरात नहीं अपनाया है1 सूत्रों ने कहा कि माकपा ने केरल में भूमि सुधार के कदम उठाए और विशेष रूप से कण्णूर में बीडी मजदूरों को एकजुट किया1 इससे बडे जमींदार नाराज हो गए जिनमें से अधिकतर का ताल्लुक आरएसएस से था1 केरल में जनाधार नहीं होने की वजह से ये लोग निकट के कर्नाटक जैसे राज्यों से बाहुबलियों को ला रहे थे और हिंसा की राजनीति में लिप्त थे1 सूत्रों ने कहा कि यह खेल पिछले दो साल से चल रहा था1 कौशिक संजीव अजय वीरेन्द्र1647 वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X