क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सचिवालय कर्मियों के आत्मदाह के मुद्दे पर वि.स.में हंगामा

By Staff
Google Oneindia News

रांची 10 मार्च. वार्ता.ारखंड सचिवालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों केगत सात मार्च के आत्मदाह के प्रयास के मुद्द े पर भारतीय जनता पार्टी.भाजपा.नीत विपक्ष के हंगामे और शोर शराबे के कारण सदन की कार्यवाही आज तीन बार स्थगित करनी पडी

विधानसभा की कार्यवाही 1100 बजे जैसे ही शुरू हुयीविपक्ष के नेता अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में विपक्ष ने आत्मदाह के मुद्देपर विधानसभा अध्यक्ष आलम गीर आलम से इस मुद्दे पर सदन में बहसकराने की मांग की1 विपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि संयुक्तप्रगतिशल गठबंधन नीत राज्य की मधु कोडा सरकार में आम जनता केजानमाल की सुरक्षा नहीं है1इस शोर शराबे के बीच सदन की कार्यवाहीदस मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी1 कार्यवाही दुबारा शुरू होते ही विपक्षी सदस्य पुन: अपनी मांगपर जोर देते हुए बहस कराने की मांग करने लगे1 इस बीच जनता दलयूनाइटेड के राधाकृष्ण किशोर ् भाजपा के सरयू राय और भाकपा .माले .के विनोद सिंह इस मुद्दे पर विस्तार से बहस की मांग की1 इसके बादसत्ता और विपक्ष के आरोप. प्रत्यारोपों के बीच सदन की कार्यवाहीदुबारा भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी गयी1 भोजनावकाश के बाद भी विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार शोर शराबाकरता रहा जिसे देखते हुए सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगितकर दी गयी1 गौरतलब है कि राज्य के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी बोनस औरअपनी पदोन्नति की मांग को लेकर पिछले तीन माह से आंदोलनरत हैंेऔर गत सात मार्च को पांच कर्मचारियों ने राज्य सचिवालय के सामनेआत्मदाह का प्रयास किया था1 इस प्रयास में भृगु पांडेय नामक एककर्मचारी बुरी तरह ुलस गया था जिसका इलाज दिल्ली स्थितसफदरजंग अस्पताल में किया जा रहा है

राय.श्रवण.प्रभु 2012वार्ता

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X