क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बहन सुषमा ने भाई लालू के रेल बजट का पानी पी पी कर धुर्रा उडाया

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली 10 मार्च .वार्ता.राज्य सभा में भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. की उप नेता सुषमा स्वराज ने रेलवे का किराया भाडा न बढानेके रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के दावे की ..पोल खोलते .. हुए उनकेरेल बजट की आज जम कर बखिया उधेडी और कहा कि श्री यादव कीतमाम घोषणाएं वाहवाही लूटने की चतुराई के अलावा कुछ नहीं हैं

उन्होंने कहा कि कुलियों को रेलवे की नौकरी देने से लेकर भाडे मेंकमी तक की इस बार के बजट में की गयी तमाम घोषणाओं में रेलमंत्रीने कुछ न कुछ पेंच फंसा रखा है1 इससे जितना फायदा बताया जा रहाउतना फायदा नहीं मिलेगा 1 श्रीमती स्वराज ने रेल मंत्री पर पिछली सरकार के रेल मंत्री नीतीशकुमार के प्रति कृतघ्नता दिखाने का अरोप लगाते हुए कहा कि श्रीनीतीश के समय में रेलवे के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए किए गएकार्योंं का ही फल है कि श्री यादव रेलवे की बडी बडी वित्तीयउपलब्धियों का दावा कर पा रहे हैं1 उन्होंने कहा .. मैं लालू की बहन हूंऔर बहन से भाई की कोई कारगुजारी नहीं छुपती.. 1 श्रीमती स्वराज ने अपने भाषण के दौरान कई बार पानी पिया औरइस लंबे भाषण के दौरान श्री यादव ने कई बार हस्तक्षेप किया औरकहा कि ..आप पूरा भाषण पढ कर बोले1 श्रीमती स्वराज का कहना थाकि वह उनके 2004 से अब तक के सभी भाषणों का एक एक अक्षर पढचुकी हैं1 रेल मंत्री ने कहा कि भाजपा वाले उनके भाषण को पचा नहींपा रहे है जबकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख पत्र आब्र्जवर तक मेंउनकी तारीफ हुई है

भाजपा नेता ने रेल मंत्री के इस दावे को खारिज किया कि पिछलीसरकार के समय रेलवे सरकार को लाभांश देने की स्थिति में नहीं था

उन्होंने 2001 से 03 के बीच क्रमश 1337 करोड. 2714 करोड और3387 करोड रूपए के लाभांश का उल्लेख करते हुए कहा कि .. हमारीसरकार के समय लाभांश टालने के वित्तमंत्रालय के सुाव के बावजूद रेलवे ने लाभ दिया 1 उन्होंने पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार द्वारा स्थापित17 हजार करोड रूपए के विशेष रेलवे संरक्षा निधि का उल्लेख करते हुएकहा कि इस दूरदर्शी पहल के चलते रेलवे की गतायु पटरियों. पुलों औरसंकेत प्रणालियों को बदलने का बडा काम हुआ

मनोहर अभिनव रामलाल180

जारी.वार्ता.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X