क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
भारत ने यरुशलम में स्कूल पर आतंकवादी हमले की निन्दा की
नयी दिल्ली. 07 मार्च .रायटर. भारत ने पश्चिम इजरायल में एक स्कूलपर हुए आतंकवादी हमले की आज निन्दा की1 इस हमले में इजरायलके आठ छात्र मारे गए और 35 अन्य घायल हो गए थे1 विदेश मंत्रालय ने प्रवक्ता ने कहा कि भारत पश्चिम यरुशलम केहरव येशिवा में कल शाम हुए मूर्खतापूर्ण आतंकवादी हमले की निन्दाकरता है1 किसी भी तरह के आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जासकता है1 उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया के मुद्दे गंभीर प्रकृति के हैं
इनका बातचीत के जरिए समाधान किया जाना चाहिए 1 यदि क्षेत्र केलोगों के दुख दर्द को समाप्त करना है तो इजारायल की असंतुलितबदले की कार्रवाई सहित अभूतपूर्व स्तर तक पहुंच चुके हिंसा केमौजूदा घटनाचक्र को रोकना होगा1 अजय.जोरा.रमेश2316वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!