नगालैंड में मतगणना 11 बजे शु होगी
कोहिमा 08 मार्च.वार्ता. नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिएमतगणना का काम आज 11 बजे शु होगा1 यहां पांच मार्च को चुनावहुए थे
नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी जे पोनराज ने आज यहांजारी एक वक्तव्य में बताया कि पहले मतगणना सुबह आठ बजे शुहोनी थी लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश के बाद अब उसे 11 बजे शुकराया जायेगा1 हालांकि मतगणना में होने वाली देरी का कोई कारणनहीं बताया गया है1 उन्होंने बताया कि 12 निर्वाचन जिला मुख्यालयोंके 60 केन्द्रों पर एक साथ मतगणना शु कराई जायेगी1 इन चुनावों में कांग्रेस ने सभी साठ सीटों पर. अपने उम्मीदवार उतारेहैं जबकि नगालैंड पीपुल्स फ्रंट एन पी एफ ने 56. राष्ट्रीय जनता दल.राजद. ने 25. भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. ने 23. राष्ट्रवादी कांग्रेसपार्टी .राकांपा. ने आठ. जनता दल सेक्युलर ने चार. लोक जनशक्तिपार्टी .लोजपा. ने तीन और आदर्श पालिटिकल पार्टी ने एक सीट परअपना उम्मीदवार उतारा है1 इनके अलावा 33 निर्दलीय भी अपनीकिस्मत आजमा रहे हैं
जितेन्द्र जगबीर1030जारी वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!