For Daily Alerts
त्रिपुरा में वाम मोर्चा ने इतिहास रचा..ज्योति बसु
कोलकाता.07 मार्च.वार्ता. वयोवृद्ध माक्र्सवादी नेता ज्योति बसु नेत्रिपुरा में माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी .माकपा. के नेतृत्व में वाम मोर्चाकी भारी जीत को असाधारण बताते हुए कहा कि मोर्चा ने पश्चिमबंगाल की ही तरह अपने लिए उपयुक्त स्थान बना लिया है1 श्री बसु ने कहा.. यह बडी जीत है1 हम पश्चिम बंगाल मेंइतिहास बना चुके हैं और त्रिपुरा में इसे दोहराया जाएगा1 यह जीतविपक्ष के अभियान के खिलाफ जनादेश को दर्शाती है1 .. वाम मोर्चा ने साठ सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में49 सीटें हासिल कर दो तिहाई बहुमत हासिल किया है1 अजय.जोरा.रमेश2236वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!