शेयरों की पुनर्खरीद करेगी रिलायंस एनर्जी

By Staff
Google Oneindia News

Reliance Energy
मुंबई 6 मार्च: अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस एनर्जी लिमिटेड 1600 रुपए प्रति शेयर पर 2000 करोड रुपए मूल्य के शेयरों की पुर्नखरीद करेगी. कंपनी ने आज शेयर बाजारों में कारोबार समाप्त होने के बाद कहा कि शेयरों की पुर्नखरीद दो किस्तों में की जायेगी और इसके लिए बाजार मूल्य की तुलना में 9.6 प्रतिशत का अधिक दाम दिया जायेगा.

कंपनी का मानना है कि शेयरों की पुर्नखरीद कंपनी के शेयरों में उतारचढाव कम होना चाहिए. बम्बई शेयर बाजार बीएसई में तीन दिन के तगडे झटके के बाद उबरे सेंसेक्स में शामिल रिलायंस एनर्जी का शेयर 3.01 प्रतिशत अर्थात 45.30 रुपए गिरकर 1459.45 रुपए का रह गया.

सत्र की शुरुआत में 1515 रुपए पर खुलने के बाद यह ऊंचे में 1533.90 रुपए और नीचे में 1416.50 रुपए तक गिरा था. रिलायंस एनर्जी ने कहा है कि पहले चरण में 800 करोड रुपए और दूसरी किस्त में 1200 करोड रुपए कीमत के शेयरों की पुर्नखरीद की जायेगी. पुर्नखरीद के भाव पर शेयरों की संख्या सवा करोड बैठती है. बीएसई के मुताबिक रिलायंस एनर्जी के 23 करोड 65 लाख शेयर हैं.

कंपनी के शेयर ने इस वर्ष 10 जनवरी को 2631.70 पए पर पहुंचने का रिकार्ड बनाया था और इसकी तुलना में यह अब तक 31.6 प्रतिशत टूट चुका है. बीएसई के मुताबिक अनिल अंबानी और उसके परिवार के सदस्य तथा निवेशक कंपनियों की कुल हिस्सेदारी 34.68 प्रतिशत है. रिलायंस एनर्जी की सहायक इकाई रिलायंस पावर लिमिटेड का जनवरी में सार्वजनिक प्रांरभिक निर्गम आईपीओ आया था.

निवेशकों के जोरदार समर्थन के बावजूद शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने पर इसे तगडा झटका लगा और यह आवंटन मूल्य 450 रुपए की तुलना में काफी नीचे आ गया. इसे देखते हुए निवेशकों के नुकसान की भरपाई के लिए रिलायंस एनर्जी ने पांच शेयरों पर तीन बोनस शेयर दिए जाने का फैसला किया.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X